यूपी के जालौन जिले में आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सूदखोरों से तंग आकर होटल संचालक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में हैरान करने वाली बात यह रही कि मृतक के शरीर पर पेट व हाथ में छह से ज्यादा सूदखोरों के नाम लिखे थे।
यह घटना कुठौद थाना क्षेत्र के ग्राम नैनापुर की है। यहां राधिका होटल के मालिक सुबोध कुमार मिश्रा पुत्र हरीशंकर ने कर्ज से तंग आकर मंगलवार सुबह करीब चार बजे जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे औरैया के अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां गंभीर हालत में डॉक्टरों ने सुबोध को कानपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज शुरू होने के कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई।