चुनावी जीत के लिए भाजपा ने दिल्ली में उतारी दिग्गजों की फौज

विधानसभा में चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने अपने दिग्गज नेताओं की फौज उतार दी है। नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के शहरी केंद्र प्रमुख सम्मेलन में सांसद ही नहीं, कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी जीत के चुनावी मंत्र के साथ दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लिया। 


 

भाजपा के 6 हजार से अधिक पदाधिकारी इस सम्मेलन में शरीक हुए। उन्होंने सम्मेलन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात भी सुनी।
सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनी में रहने वाले 40 लाख लोगों के माथे पर कच्ची कॉलोनी में रहने का जो ठप्पा लगा है, उसे प्रधानमंत्री ने मिटा दिया है। कच्ची कॉलोनियां अधिकृत हो गई हैं और उनमें रहने वाले अपने घर के मालिक हो गए हैं। 

रजिस्ट्री भी जल्द शुरू होगी। दूसरे बड़े फैसले में 105 मार्केट के 50 हजार से अधिक दुकानदारों का कन्वर्जन चार्ज माफ कर दिया गया है। 4 लाख से अधिक घरों में चल रहे घरेलू उद्योगों को अब विभिन्न विभागों से एनओसी लेने की जरूरत नहीं है। 79 गांवों को शहरीकृत गांव का दर्जा दिया गया है।