दो साल पहले बेच दी कार फिर भी घर पहुंचा चालान, पुलिस में दी शिकायत सामने आया चकरा देने वाला सच

ग्रेटर नोएडा में करीब दो साल पहले कार बेचने वाली महिला ने खरीदार पर कार ऑनरशिप ट्रांसफर नहीं कराने और चालान कटने पर एसपी को शिकायत दे दी। एसपी ने मामले में कार्रवाई का आदेश दिया और थाना पुलिस ने कार खरीदार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


अल्फा-1 सेक्टर प्रतिमा ने एसपी देहात रणविजय सिंह से शिकायत की थी कि उसने अपनी कमर्शियल नंबर की कार 14 अक्तूबर 2017 को बेची थी। महिला ने बुलंदशहर के चोला गांव निवासी महेंद्र को गाड़ी बेची थी।

अब महिला का आरोप है कि कार बेचने के दौरान ही आरसी आदि नाम कराने के दस्तावेज पर महेंद्र ने हस्ताक्षर करा लिए थे और सात दिन में कार नाम कराने का हवाला दिया था।

आरोप है कि महेंद्र ने अब तक कार अपने नाम नहीं कराई। जबकि कार के यातायात उल्लंघन पर चालान कट रहे और टैक्स भी नहीं जमा कराया है। महिला का कहना है कि कार नाम नहीं कराने के कारण चालान उसके नाम कटे थे।

वहीं, उसे यह भी डर है कि कहीं कार किसी आपराधिक गतिविधि में प्रयोग न कर ली जाए। इसलिए उसने महेंद्र से फोन कर कार नाम कराने के लिए कहा लेकिन उसने सुनवाई नहीं की।