हैदराबाद में पशु चिकित्सक से दरिंदगी करने वाले चारों आरोपियों को आज हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। इस सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर आप के बागी नेता और कवि कुमार विश्वास तक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
केजरीवाल बोले-
हैदराबाद की डॉक्टर के साथ जो हुआ उससे देश काफी दुखी है। उसके बाद अब जो एनकाउंटर हुआ है उससे लोगों में खुशी है, लेकिन आज लोगों में क्रिमिनल जस्टिस के प्रति विश्वास खत्म हो गया है। इस मामले पर सभी एजेंसियों और सरकारों को बैठकर चिंतन करना होग की कैसे क्रिमिनल जस्टिस को बेहतर किया जा सके। निर्भया मामले को भी 7 साल हो चुके हैं, उसको लेकर मैं भी दुखी हूं, इसीलिए हमने आरोपियों की दया याचिका को खारिज कर दिया था, मैं राष्ट्रपति जी से अपील करता हूं कि वह भी इन आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दे।
कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में हैदराबाद पुलिस को शुक्रिया कहा है। उन्होंने लिखा 'शुक्रिया हैदराबाद पुलिस'। कुमार विश्वास ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'इस घटना पर देश के सामान्य नागरिकों में प्रसन्नता 'न्यायिक व्यवस्था व राजनीतिक संकल्प-शक्ति' के प्रति गहरे अविश्वास की दुखद सूचना भी है। जनतंत्र के रूप में हम सब को इस व्यवस्था के आमूल-चूल कायाकल्प के विषय में सोचना ही होगा'।