सर्दी का सितम दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। जिले में ठंड के कहर से लोगों का हाल बेहाल है। शीतलहर के चलजे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोमवार को कोल्ड वार में हृयघात से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सर्द मौसम अब तक जिले में पांच लोगों की जान ले चुका है।
सोमवार को शहर में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियय रहा। सर्दी का आलम यह था कि लोग अपने घरों में हीटर, अंगीठी और अलाव जलाकर पूरे दिन बैठे रहे।
पारा तीन डिग्री तक पहुंचकर पिछले तीन दिन से स्थिर हो गया है। इसकी वजह से 48 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के जयवीर सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी नगला दलू, कोतवाली नगर के तिलक नगर निवासी शांतिलाल पुत्र खुमानी सिंह और सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव पहलोही निवासी मुन्नी देवी पत्नी जगत पाल का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।