ब्रिटेन-अमरीका संबंध: क्या ईरान के मुद्दे पर दोनों देशों की दोस्ती टूट सकती है?

ब्रिटेन और अमरीका के 'ख़ास रिश्तों' के बारे में सालों तक कई तरह की अनाप-शनाप बातें की जाती रहीं.


इतिहास, भाषा और साझा मूल्यों को लेकर दोनों देशों की लंबी साझेदारी रही है. आज़ादी की लड़ाई के दोनों देशों ने साथ ख़ून बहाया है और इसकी क़ीमत चुकाई है.


नॉर्मैंडी का सागर तट इसका गवाह रहा है. लेकिन दोनों ही देशों के रिश्तों में वक़्त बेवक़्त उतार-चढ़ाव आते रहे हैं.


स्वेज़ नहर पर आक्रमण और वियतनाम की लड़ाई, इतिहास की वो घटनाएं हैं जब दोनों मुल्कों के रिश्ते बेहद खट्टे हो गए थे.


अमरीका में स्कूली बच्चों को आज भी याद दिलाया जाता है कि वो ब्रितानी लोग ही थे जिन्होंने साल 1814 में व्हाइट हाउस को जला दिया था