अच्छा होता कि ताजमहल को दो दिन के लिए बंद कर देते। जब सभी सुविधाएं बंद हैं और सब कुछ पुलिस के हवाले है तो हमारे लिए ताज खोला ही क्यों। ऐसे ही सोमवार को भी पर्यटकों को परेशान करेंगे’।
दोपहर दो बजे ताज देखकर पैदल लौटती 62 साल की पर्यटक मालती जोशी ने नाराजगी के साथ यह कहा तो उनके ग्रुप में चल रहे अन्य सदस्यों की भी यही प्रतिक्रिया मिली। केवल मालती नहीं, बल्कि रविवार को ताज का दीदार करने आए 20 हजार से ज्यादा सैलानी सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती के कारण परेशान हो गए। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को ताज से पार्किंग तक तीन किमी तक पैदल चलना पड़ा।
गोल्फ कार्ट का संचालन कर दिया बंद
अमेरिकी राष्ट्रपति के आगरा दौरे के कारण ताजमहल पर सुबह से ही सभी अधिकारियों ने डेरा जमा लिया। आईटीबीपी, बीएसएफ, एटीएस, स्वाट, एनएसजी, सीआरपीएफ, पुलिस की टुकड़ियां ताजमहल पर पहुंचने के कारण फ्लैग मार्च चलता रहा। इस वजह से शिल्पग्राम पार्किंग से ताज तक गोल्फ कार्ट का संचालन रोक दिया गया।
उसके बाद 25 गोल्फ कार्ट अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए रिजर्व कर दी गईं। जो बाकी बचीं, वह अधिकारियों को ही ताज पहुंचाती रहीं। इससे ताज जाने और आने वाले पर्यटकों को पैदल ही पार्किंग तक जाना पड़ा। इस दौरान उन्हें 3 किमी पैदल चलना पड़ा जो रविवार के गर्म मौसम में मुश्किल भरा रहा। पुलिस और फोर्स देखकर पर्यटक भी परेशान रहे।